सौभाग्य योजना के अधूरे कार्यों को देख विधायक ने जताई नाराजगी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। अमानीगंज विकासखंड के विभिन्न गांवों में बजाज कंपनी द्वारा कराए जा रहे अधूरे पड़े सौभाग्य योजना के विद्युतीकरण कार्यों की शुक्रवार को सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त निगम समिति के सभापति रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बजाज कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
विधायक ने अमरगंज बाजार ,घटौली, पूरे फली राय आदि गांवों में अधूरे पड़े कार्यों को लेकर सहायक प्रबंधक से नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। पूरे फली राय में दो माह पूर्व से लाइन बनकर तैयार हो गई है जिसका कनेक्शन चालू न किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक से की थी। अमरगंज बाजार में भी सभी घरों को समुचित रुप से कनेक्शन न पहुंच पाने का मामला प्रकाश में आने पर विधायक नें सभी घरों को अविलंब कनेक्शन दिलाये जाने का निर्देश दिया। तथा विकास खंड के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया ।सहायक प्रबंधक शुब्रजीत दास ने बताया कि कुछ छिटपुट विवादों के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, अधूरे पड़े सभी कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करा दिया जाएगा। इस मौके पर बजाज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर आलोक सिंह, ग्राम प्रधान जगदम्बा प्रसाद वर्मा ,भवानी फेर मिश्र, योगेन्द्र प्रताप सिंह आज मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में बन रहा आधुनिक यात्री निवास, आम लोगों का भी बनेगा ठिकाना
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya