-महिला व पुरूष बंदियों से बात कर समस्याओं की ली जानकारी
अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश फैजाबाद के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद रिचा वर्मा द्वारा गुरूवार को जिला कारागार का वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल निरीक्षण किया गया तथा कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बंदियों से बात कर उनकी समस्त समस्याओं को सुना गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों के कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जेल अधीक्षक से जानकारी ली गयी।
इस संबंध में अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जेल में निरूद्ध 65 वर्ष से अधिक आयु के समस्त बंदियों को कोविड-19 के टीके के दोनो खुराक दिये जा चुके है, जबकि 45 वर्ष से ऊपर के बंदियों को प्रथम खुराक दी जा चुकी है तथा द्वितीय खुराक की तिथि भी निर्धारित की गयी है एवं 18 से 45 वर्ष के बंदियों के टीकाकरण से संबंधित कार्रवाई भी प्रक्रिया में है। जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को रहने हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु जिला कारागार में किये जा रहे निर्माणों के बारे में भी जानकारी ली गयी।
सचिव द्वारा जेल अधीक्षक से जिला कारागार की व्यवस्था, संचालन एवं निरूद्ध बंदियों को प्राप्त करायी जा रही सुविधाओं जैसे कई बिदुंओ पर आख्या प्राप्त कराये जाने हेतु भी आदेशित किया गया। सचिव द्वारा पूछे जाने पर अधीक्षक, जिला कारागार, फैजाबाद द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिला कारागार में कुल 1087 बंदी निरूद्ध है, जिसमें 45 महिला बंदी है, जबकि जिला कारागार की क्षमता 740 बंदियों को निरूद्ध करने की है। अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि जेल में निरूद्ध महिला बंदियों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु महिला चिकित्सक दीप्ति सिंह को जिला चिकित्सालय द्वारा जिला कारागार में सम्बद्ध किया गया है।