हड़ताल के समर्थन में वामदलों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा मौजूदा सरकार है मजदूर किसान विरोधी

अयोध्या। वामदलों के विभिन्न दलों ने गुलाबबाडी़ से जुलूस निकाल कर आल इंडिया सेण्ट्रल कौसिंल आफ ट्रेड यूनियन्स का समर्थन किया। वामदलों के नेता केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मजदूर किसान विरोधी फैसलों के खिलाफ नारा लगा रहे थे। किसानों मजदूरों हल्लाबोल, मजदूर विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी का नारा लगा रहे थे।
जुलूस रीड गज, जमुनिया बाग, चौक, रिकाबगंज होते हुए गांधी पार्क पहुँच कर सभा में तब्दील हो गया। भाकपा जिला सचिव रामतीर्थ पाठक, माकपा जिला सचिव माता बदल एवं मजदूर नेता जमुना सिंह के अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुई सभा का संचालन भाकपा माले के नेता राम भरोस ने किया। सभा में बक्ताओ ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार मजदूर किसान नवजवान छात्र विरोधी फैसले कर रहीं हैं। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य कमेटी के सदस्य अशोक तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार श्रमिक कानूनों में संसोधनों के माध्यम से उनके अधिकारों में भारी कटौती कर रहीं हैं। शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक एवं भाकपा नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकारों ने सभी सार्वजनिक क्षेत्रों को पंगु बनाने तथा लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोटने की गहरी साजिश किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सीबीआई डाएरेक्टर को हटाने के फैसले को निरस्त करके सर्वोच्च न्यायालय ने यह साबित कर दिया कि सरकार गैर कानूनी कार्यों में लिप्त है। उन्होंने सरकार को जनविरोधी करार देते हुए इसके खिलाफ लामबंद होने की अपील किया।
भाकपा माले के नेता के जिला संयोजक अतीक अहमद ने सभा में आरोप लगाया कि सरकार देश में आपातकाल की स्थिति पैदा करना चाहती है। देश भर में भीड़ की हिंसा का माहौल सरकारी दल द्वारा चलाए जा रहे अनेकों साम्प्रदायिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जुमले बाजी के आधार पर लोगों में नफरत पैदा करने, बेरोजगारी बढा़ने, उद्योग पतियों की तरह तरह से मदद करके श्रमिकों और नवजवानों को उनके अधिकारों से वंचित कर रहीं हैं। सभा को अखिलेश चतुर्वेदी ,उमा कांत विश्वकर्मा, सम्पूर्णानन्द बागी, सहोदरा चौहान, राम जी राम यादव, मायाराम वर्मा, राम सिह, सुरेश यादव, पप्पू सोनकर, बद्री प्रसाद यादव, अमर नाथ उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद तिवारी, रामकृष्ण, राजकपूर, देवेश ध्यानी, संजीत कुमार, लक्ष्मन, ओमप्रकाश यादव, विपत राम, विनीत कनौजिया, अजीज उल्ला अंसारी आदि शामिल रहे एवं संबोधित किया।
वहीं भारत की जनवादी नौजवान सभा व बीमाकर्मचारी संघ डिवीजन फैज़ाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आज बेनीगंज बीमाकर्मचारी संघ कार्यालय से बीमाकर्मचारी संघ के सचिव कामरेड रविशंकर चतुर्वेदी व जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृ में मोटरसाइकिल जूलूस बेनीगंज,साहबगंज,रीडगंज,चौक,रिकाबगंज होते हुए गांधी पार्क पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया।श्रमिको व युवाओं को को संबोधित करते हुए जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर व युवा विरोधी नीतियां देश को खोखला कर रही है आज जब युवाओं का रोजगार का संकट का बढ़ा है सरकार सभी छेत्रो में विफल रही है श्रम कानूनों में बदलाव के चलते आज श्रमिक ठगा महसूस कर रहा है आज की हड़ताल देश में पूरे सफल है।
बीमाकर्मचारी संघ के जिलासचिव कामरेड रविशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि बीमा प्रीमियम पर जीएसटी समाप्त करे।नई आर्थिक नीतियों ,विनिवेशीकरण एव निजीकरण की नीतियों के विरुद्ध हमारा आंदोलन है। जनौस के जिलासचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड शेर बहादुर शेर ने कहा कि देश की बहुत बड़ी आबादी बेरोजगार है परंतु देश के पास बेरोजगारों को रोजगार देने की कोई नीति नही है। इस जुलूस में राजेश नंद,अनिल,अजय बाबा,पल्लन श्रीवास्तव, भानू कश्यप,शिवधर द्विवेदी, कामरेड पूनम,कामरेड धीरज, कामरेड शिवकुमार श्रीवास्तव, कामरेड लतीफ,कामरेड पीके सोनी,कामरेड इकवाल खन्ना,कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,कामरेड अजमत अली,कामरेड रामजी तिवारी,बीमाकर्मचारी संघ के अध्यक्ष कामरेड आरडी अनांद,संजीव सिंह,केके पांडेय,सीएम पांडेय,देवांशु गौड़,डीपी मौर्या,कमलकांत वर्मा,सत्यदेव,राजकुमार,कामता तिवारी,रामसिंह,गणेश, निरंकार, शैलेन्द्र,सुनीता सिंह,मालती, संगीता गौड़, व जनौस के जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,श्रीनिवास पांडेय,हनुमान भारती, राजू गौड़ आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya