फैजाबाद। 23वें दीक्षान्त समारोह सप्ताह के अन्तर्गत डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अन्तर्गत प्रौढ़ सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा ’’प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास: रोजगार के अवसर’’ पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो0 ओ0पी0एम0 त्रिपाठी पूर्व निदेशक एवं अध्यक्ष, प्रसार शिक्षा विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभाग के निदेशक एवं अध्यक्ष प्रो0 अनूप कुमार ने मुख्य वक्ता का परिचय कराया तथा उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट किया। मुख्य वक्ता प्रो0 ओ0पी0एम0 त्रिपाठी ने प्रौढ़ सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग के उद्भव एवं विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं में इससे सम्बन्धित जो प्रगति हुई है उसका विस्तृत वर्णन किया तथा इस पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले छात्रों को रोजगार के अनेक क्षेत्रों के बारें में विस्तार से प्रकाश डाला । इसके साथ ही प्रो0 त्रिपाठी ने फैशन डिजाइनिंग के छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही सारगर्भित एवं तथ्यपरक व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सुन्दर लाल त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र (सहायक निदेशक) ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फैशन डिजाइनिंग की इन्स्ट्रक्टर श्रीमती शालिनी पाण्डेय भी उपस्थिति थीं। व्याख्यान में प्रौढ़ सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित एम0एम0 एक्सटेंशन शिक्षा और ग्रामीण विकास, पी0जी0 डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग एवं बी0 वोक इन फैशन डिजाइनिंग इन गारमेन्ट टेक्नालाॅजी के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
7