अयोध्या। विगत 87 वर्षों से प्रतापगढ़ जनपद के भदरी स्टेट के राजा उदय प्रताप सिंह द्वारा हर वर्ष मुहर्रम में शेखपुर के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है,सत्ता चाहे जिसकी रही हो,प्रशासन अपनी निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अपनी निगरानी में सम्पन्न करवाता रहा,पर राम व हनुमान की सरकार भाजपा के शासन में कार्यक्रम के आयोजक राजा उदय प्रताप सिंह को न केवल नजरबंद किया गया बल्कि प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई,जिससे विशेष धर्म के जनमानस में आक्रोश व्यापत हुआ,नतीजन शुकवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता फैज़ाबाद मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार को प्रेषित ज्ञापन में राजा उदय प्रताप पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग जे डी सिंह की अगुवाई में किया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मृत्युंजय पांडेय,विनय कुमार सिंह,शीबू सिंह,मोनू मिश्रा,टीटू मिश्रा सहित प्रमुख लोग शामिल रहे।
2