दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ 28 व 29 सितंबर को
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 28 व 29 सितंबर 2019 को इंडस्ट्री-फोर पॉइंट जीरो का आयोजन होने जा रहा है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के महामना मालवीय केंद्रीय पुस्तकालय में आई0ई0टी0ई0 नई दिल्ली एवं विश्वविद्यालय के मध्य 62 वां एनुअल कन्वेंशन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इसमें भाग लेने के लिए 70 आई0ई0टी0ई0 विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय पहुंच चुका है। इसमें आई0ई0टी0ई0 के अध्यक्ष प्रो0 जे डब्ल्यू वाकल, प्रो0 के0टी0वी रेड्डी, प्रो0 शरद सिंह, कोषाध्यक्ष, प्रो0 हुड्डा, चेयरमैन, टैक्नीकल प्रोग्राम एण्ड पब्लिसिटी कमेटी, कर्नल दीपांकर सेन एवं विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। 28 व 29 सितंबर 2019 को इंडस्ट्री-फोर पॉइंट जीरो विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में 200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ 15 विशेषज्ञ विदेशों से भाग ले रहे हैं। इस संगोष्ठी में विश्वस्तरीय तकनीकों का प्रयोग कर ग्लोबल व्यवासायिक प्रतियोगिता में स्थान बनाना है। औद्योगिक क्रांति के इंडस्ट्री-फोर पॉइंट जीरो में विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं इंटरनेट के प्रयोग पर अपने विचार प्रकट करेंगे एवं भविष्य की औद्योगिक प्रगति की सम्भावनाओं पर मंथन करेंगे। इस कार्यक्रम में पद्मश्री वाईएस राजन इसरो, माइक्रोवेव कारपोरेशन अमेरिका के चेयरमैन अलरिक एल रोडे एवं डॉ0 यशपाल डीआरडीओ मौजूद होंगे।