मिल्कीपुर । फरार चल रहे एलबीआरवाई चिटफंड कंपनी के एमडी के विरूद्ध न्यायालय के आदेश का तामिला कराने के लिए पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे अभियुक्त के दरवाजे पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कराने के साथ ही गांव में मुनादी भी कराई। पुलिस की यह कार्यवाही जहां ग्रामीणों में कौतुहल का विषय बनी रही।
बुधवार को कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी गोकुला गांव पहुंचे। जहां उन्होने जेएम प्रथम फैजाबाद के न्यायालय से जारी सर्वेश कुमार अग्रहरि के फरारी के बावत उसके दरवाजे पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही गांव में मुनादी कराई। शर्बेश 20 दिन के अंदर यदि न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होगे तो न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर धारा 83 के अनुपालन में उसकी चल अचल सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह ने दी।
8