प्रदेश अध्यक्ष का सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अयोध्या। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, अपराधी जेल के अन्दर से व बाहर रहकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं जिससे पूरे प्रदेश में आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह बातें बीते रविवार को अम्बेडकरनगर जाते समय कुर्की चौराहा पर अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहीं। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में सपा-बसपा का गठबन्धन हुआ है भाजपा व आरएसएस के लोग बौखला गये हैं। उन्होंने कहा कि गठबन्धन ऐतिहासिक है और यह गठबन्धन जनता का गठबन्धन है। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहा कि देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सभी मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कहीं भी कोई विकास नहीं दिख रहा है। भाजपा व आरएसएस के लोग देश की एकता, अखण्डता, आपसी भाईचारा व संविधान और इतिहास से खिलवाड़ कर रही है जिसका खामियाजा भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने स्वागत समारोह में कहा कि भाजपा सरकार पूर्व की सपा सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों को अपना बताकर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि कुर्की चौराहा पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल व नेता प्रतिपक्ष का स्वागत 21 किलो की माला पहनाकर किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि गोशाईगंज में विधान सभा अध्यक्ष सियाराम निषाद की अगुवाई में दोनों नेताओं का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर हाजी असद अहमद, बृजेन्द्र यादव, तरजीत गौड़, गोपीनाथ वर्मा, साधु यादव, रामजनम वर्मा, सलीम कुरैशी, अजीत यादव, भरतराज गौड़, रामजनम विश्वकर्मा, अखण्ड वर्मा, राजेन्द्र गौड़, दिलीप वर्मा, गंगाराम कनौजिया, तुलसीराम यादव, हृदयराम तिवारी, हृदयराम यादव, बद्री प्रसाद वर्मा, मोहम्मद जाबिर, मोहम्मद मोबीन, रमाकान्त यादव, राम जियावन, वीर बहादुर यादव, राम दुलारे निषाद, मोहित यादव आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।