साथ खेलने से होता है समरसता का भाव विकसित : लल्लू सिंह
अयोध्या। भाजपा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कमल खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह में सांसद लल्लू सिंह ने पुरस्कार वितरित करके किया। सांसद ने विजेता टीम डा. एपीजे अब्दुल कलाम जनौरा को ट्राफी प्रदान की तथा उपविजेता टीम को जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महामंत्री संजीव सिंह, मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने ट्राफी दी। इसके साथ मैन आफ दी मैच, मैन आफ दी सीरीज, बेस्ट बालर, बेस्ट बैट्समैन को पुरस्कृत किया गया। फाईनल मैच में डा एपीजे अब्दुल कलाम जनौरा ने श्याम प्रसाद मुखर्जी अमानीगंज को 6 विकेट से परास्त कर ट्राफी पर कब्जा किया। 100 और 200 मीटर की दौड़ आयोजित की गयी। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में शादाब खान प्रथम, आयुष द्वितीय व शशांक तृतीय रहे। वहीं 200 मीटर की दौड़ में प्रदीप कुमार प्रथम, अभिजीत सिंह द्वितीय व कृष्ण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। आपस में खेलने से समरसता का भाव भी विकसित होता है। खेल के माध्यम से बच्चो के शारीरिक विकास के साथ टीम भावना भी विकसित होती है। खिलाड़ियों को अपने कौशल की वजह से प्रसिद्धि भी प्राप्त होती है। भाजपा सभी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने तथा उपयुक्त मंच देने के लिए संकल्पित है। इसके तहत इस प्रकार के आयोजन समय समय पर किये जाते रहे है। इससे पहले फाईनल मैच में भाजपा नेता नीरज श्रीवास्तव रिंकू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सेमीफाईनल मैच में डा एपीजे अब्दुल कलाम जनौरा ने पंडित दीनदयाल मसौधा को 7 विकेट से तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमानीगंज ने शहीद भगत सिंह तारुन को 34 रन से शिकस्त दी। इस अवसर पर शिवम सिंह, कार्यक्रम संयोजक पवन चौरसिया, ओम प्रकाश सिंह, राधेश्याम त्यागी, सुनील मिश्रा, इं0 रणवीर सिंह, अंगद सिंह, भरत श्रीवास्तव, अविनाश वर्मा, आशीष तिवारी, आशीष शर्मा, दीपक पाण्डेय, शैलेन्द्र शुक्ला, दीपक पाठक, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, आकाश मणि त्रिपाठी मौजूद रहे।