दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्व. मित्रसेन यादव मेमोरियल राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अमेठी व सेवरा के बीच हुआ

अयोध्या। दो दिवसीय स्वर्गीय मित्रसेन यादव मेमोरियल राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष श्री यादव ने खिलाड़ियों उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है। प्रत्येक टीम को जीत का लक्ष्य सामने रखकर खेल को खेलना चाहिए। मिल्कीपुर के कल्याणपुर स्थित किसान विद्यालय इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का दिनों-दिन खिलाड़ियों में रूचि बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान हो या राजनीति का मैदान हो मुकाबला डटकर होना चाहिए और हार-जीत से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। प्रतियोगिता में मौजूद विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन यादव ने कहा कि आने वाले वक्त में यह राज्य स्तरीय कबड्डी खेल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर आशीर्वाद दिया। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि प्रतियोगिता के संयोजक आनन्द सिंह मिन्टू व उ0प्र0 स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल एक्टीविट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रवीन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा। प्रवक्ता ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से अनिल यादव बब्लू, सुरेश इंसान, धर्मपाल यादव, जय प्रकाश यादव, रामसिंह, शशिकान्त तिवारी, लालता प्रसाद, डा0 अनिल यादव, ब्रह्मानन्द यादव, अंकुर सेन यादव, छविलाल यादव, पृथ्वीराज यादव, रणजीत सिंह, विनोद तिवारी, सुखदेव गौतम, जगदीश यादव, आयूब खान, महावीर आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर मॉं सरस्वती व स्व0 मित्रसेन यादव के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने माल्यार्पण किया व कबड्डी खेल में भाग लेने वाली टीमों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। प्रवक्ता ने बताया कि कबड्डी खेल प्रतियोगिता में पुरूष अण्डर-19 में नौ टीमें जिसमें सुल्तानपुर, मथुरा, बस्ती, अमेठी, अलीगढ़, फैजाबाद, पुरूष अण्डर-17 में छः टीमें जिसमें वाराणसी व फैजाबाद की ड्योढ़ी, अयोध्या, कहुआ, अस्तीकन और बालिका अण्डर-19 में तीन टीमें जिसमें कबड्डी क्लब डाभासेमर, लखनऊ व कुचेरा की टीमों ने भाग लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उद्घाटन मैच अमेठी व सेवरा के बीच हुआ जिसमें अमेठी ने 48 अंक व सेवरा ने 37 अंक प्राप्त किये। सुल्तानपुर व मथुरा जिसमें मथुरा 37 व सुल्तानपुर न 9 अंक प्राप्त किये। अलीगढ़ व बस्ती प्रथम जिसमें बस्ती प्रथम ने 39 व अलीगढ़ ने 15 अंक प्राप्त किये। बालिका अण्डर-19 में लखनऊ व डाभासेमर जिसमें लखनऊ 39 व डाभासेमर न 38 अंक प्राप्त किये। बालिका अण्डर-19 में कुचेरा व लखनऊ जिसमें कुचेरा 6 व लखनऊ ने 39 अंक प्राप्त कर सबसे आगे रहे। सभी टीमों ने पूरे जोश के साथ खेला। सभी मैच 20-20 मिनट के खेले गये। प्रवक्ता ने बताया कि निर्णायक कमेटी ने सरवरे आलम, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश कुमार शुक्ला, अनिल कुमार यादव, रवीन्द्र कुमार सिंह, ओम शिव तिवारी, उपेन्द्र कुमार शुक्ला, बदरे आलम थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya