-पूर्व मे तहसील के लिए प्रस्तावित भूमि व इनायत नगर कंपोजिट विद्यालय के लिए आरक्षित भूमि का हुआ निरीक्षण
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र के यात्रियों सहित अन्य जिलों से आए यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर बस स्टेशन के निर्माण के लिए भूमि के चिन्हांकन की मुहिम को तेज कर दिया है। बुधवार को परिवहन निगम के अधिकारी राजस्व विभाग के साथ मिलकर मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित पूर्व मे तहसील मिल्कीपुर के लिए प्रस्तावित भूमि व इनायत नगर बाजार स्थित कंपोजिट विद्यालय इनायत नगर के लिए आरक्षित भूमि का निरीक्षण किया।
बस स्टेशन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण करने नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद प्रकाश राय, हल्का लेखपाल तरुण कुमार, अयोध्या बस स्टेशन इंचार्ज वीके मिश्रा व अनिरुद्ध सिंह के साथ आए अयोध्या बस डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि इनायत नगर बाजार मे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित गाटा संख्या 831मी रक्बा 0.990 हेक्टेयर जमीन जो की कंपोजिट विद्यालय इनायत नगर के नाम से दर्ज है बस स्टेशन निर्माण के लिए उपयुक्त दिखाई दे रही है। शीघ्र इस भूमि को शिक्षा विभाग से परिवहन निगम के खाते में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा। जमीन मिलने पर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और मंजूरी मिलते ही बस स्टेशन का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।
बताते चलें कि जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर स्थित मिल्कीपुर क्षेत्र में परिवहन निगम को बस अड्डा निर्माण के लिए काफी दिनों से भूमि की तलाश थी। इस क्षेत्र में बस स्टेशन निर्माण के लिए जमीन की तलाश राजस्व विभाग व परिवहन निगम ने मिलकर शुरू कर दी थी। यहां बस स्टेशन निर्माण होने से ग्रामीण इलाके के अलावा पड़ोसी जिले के यात्रियों को सफर में सहूलियतें मिलेंगी और बसों के नियमित संचालन से रोडवेज की आमदनी में भी इजाफा होने की लिहाज से भी देखा जा रहा है।
क्षेत्र में बस स्टेशन का निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र से वाराणसी, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानुपर, रायबरेली, जगदीशपुर व स्थानीय यात्रियों को सफर में आसानी होगी। इसी क्षेत्र में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय भी स्थित हैं। जिसमें देश- विदेश के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अलावा परिवहन निगम की मंशा है कि आवागामन की सुविधा न होने वाले ग्रामीण क्षेत्र को भी रोडवेज बसों से सफर के लिए जोड़ा जाए।