अयोध्या। अयोध्या कोतवाली की गाँव सभा शाहनेवाजपुर निवासी रामकिशोर नामक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर बीती शाम लगभग 7 बजे भूमाफिया गैंग द्वारा जानलेवा हमला किया गया। हमले से गंभीर रूप से घायल राम किशोर को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। भाकपा राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक तिवारी, वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय, भाकपा (माले) के जिला प्रभारी अतीक अहमद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल तथा उनके परिवार से मुलाकात किया। इन नेताओं ने कहा कि 100 नंबर पर डायल करने और उनके श्रीराम चिकित्सालय पहुचने के वावजूद कोई पुलिसिया कार्यवाही नहीं की गई। वामदलों के नेताओं ने कहा कि विरोधी उस दलित की कीमती जमीन हडपने की नीयत से बार बार प्रताड़ित कर रहे है। इस संबंध में पीड़ित की तरफ से कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण बढ़े मनोबल के अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। नेताओं ने घटना के दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई है।
11
previous post