4
सोहावल-फैजाबाद।रौनाही थाना क्षेत्र के पिलखावां के मजरे गोकुला में एक बाग की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट गुम्मा चला। दर्जन भर लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है।
शनिवार को लंबे समय से चल रहे गोकुला के जमीनी विबाद ने हिंसक रूप ले लिया।एक लड़की के साथ शुरू हुई मारपीट की घटना में दोनों गैर जातीय पक्षों के लोग आमने सामने हो गये। एक दूसरे पर ईंट गुम्मा वरसाने लगे। इस मारपीट और भगदड़ में दोनों तरफ से दर्जन भर लोग घायल हुये हैं जिन्हें इलाज के लिए सी एच सी सोहावल से लेकर जिला अस्पताल तक इलाज के लिए भेजा गया है।घटना में पीड़ित लोगों का आरोप है कि पुलिस और राजस्व विभाग शिकायती पत्रों की अनदेखी कर रहा है।मौके की निष्पक्ष कार्यवाही होती तो विबाद समाप्त हो गया होता। मारपीट की नौबत न आती।जिसमें दोनों पक्षों से घायलों में एक पक्ष नन्द कुमार, अजीत कुमार, रवि कुमार, राम भवन, सूर्यावती शामिल है।वहीं दूसरे पक्ष से संजय, हिमांशु, केसा, आशा, प्रज्ञा, रोहित, सुजीत, विनोद के नाम शामिल हैं। जिन पर पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज करते हुऐ कार्यवाही की है।पूछे जाने पर एस एस आई जमुना प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की गम्भीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।4 लोगों को शान्ति भंग की धारा में चालान किया गया है।