दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर । बीकापुर कस्बा बाजार में अचानक लगीआग में लकडी व टिन से निर्मित गुमटियों में संचालित 2 धोबियों की धुलाई व कपड़ा प्रेस करने वाले प्रतिष्ठानों व एक घडी साज की दुकान जलकर पूरी तरहखाख हो गई। आग की इस घटना में 1 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति जलकर स्वाहा होने का अनुमान है। घटना वर्ष की आखिरी देर शाम करीब 8 बजे केआसपास की है। आग कैसे लगी ऐसा कोई स्पष्ट कारण तो नही पता चल सका परन्तुअनुमान है कि धोबी की दुकान में रखे कपडा प्रेस करने वाले उपकरण की तेज गर्मी से प्रेस के नीचे रखे मोटे गद्दीदार कपडों में आग लग जाने से यह हादसा हुआ होगा। आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड के दस्ते को घण्टे भर से अधिक समय तक कडी मशक्कत करनी पडी। तब कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आग की प्रचंढ लपटों को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड केदस्ते को पानी के लिये पुराने पीएचसी परिसर के इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प से व्यवस्था लेनी पडी। जिससे आधे घण्टे से अधिक समय तक सडक यातायात भी रोकना पडा। इस दौरान कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर रामचन्द्र सरोज व पीआरवी पुलिस टीम भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक 31 दिसम्बर कीदेर शाम करीब 8 बजे पुरानी पीएचसी के सामने मिलूक्ट्री ग्राउण्ड के बगलसंचालित दुकानो में जोखू कनौजिया की गुमटी से आग की लपटो के बीच धुंआ का गुब्बारा फूट गया। जब तक लोग माजरा समझे अगल बगल की राजाराम व घडी साज उसमान की दुकान भी आग की लपेट में आ गई। सूचना मिलने पर जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची तब तक तीनो दुकाने आग की लपेट में आ चुकी थी। कडी मसक्कत करके अग्निशमन के दस्ते ने बढती आग पर तो काबू पा लिया। किन्तु तब तक तीनो दुकाने व उसमें रखे ग्राहको के कीमती कपडे व घडी साजकी दुकान में रखी तमाम नई पुरानी घडियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya