कुमारगंज पुलिस ने बाइक चालकों को पहनाया हेलमेट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-शंशाक फाउंडेशन ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को रोक सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

मिल्कीपुर। नगर पंचायत कुमारगंज में शशांक फाउंडेशन की ओर से क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने लगभग 50 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहना कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और गुलाब का पुष्प दिया। प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संजीव सिंह ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट की उपयोगिता को खुद भी समझें और दूसरों को भी समझाएं। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं से बचने में हेलमेट बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए हेलमेट खरीदने की मानसिकता से ऊपर उठकर स्वयं के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बाइक चलाते वक्त हेलमेट को धारण करे।

नगर पंचायत कुमारगंज से खंडासा मोड़ पर शशांक फाउंडेशन के चेयरमैन शशांक पाण्डेय के नेतृत्व में हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के फायदे बताए और स्वयं की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील भी की। इस मौके पर फाउंडेशन के चेयरमैन शशांक पाण्डेय ने कहा कि आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न होने के कारण दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं जिससे उनकी मृत्यु तक हो जाती है।

अधिकतर दुर्घटनाओं में वाहन चालक द्वारा हेलमेट न पहनना ही गम्भीर रूप से चोटिल होने के कारण बनता है। इसीलिए आवश्यक है कि हलेमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाया जाए। इस मौके पर कुमारगजं थाने के उप निरीक्षक शंकर यादव, कमलेश साहनी, कांस्टेबल विजय गुप्ता, अजय यादव, होमगार्ड राजेश सिंह, फाउंडेशन के कार्यकर्ता कमल उपाध्याय, आदित्य तिवारी, सौरभ तिवारी, चंचल उपाध्याय, हिमांशु सिंह, सतीश कुमार, विपिन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत के लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  बस व ट्रक आपरेटर्स के साथ आरटीओ ने की बैठक

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya