महाराष्ट्र के भिवंडी हाटस्पाट से लौटे प्रवासी श्रमिक में कोरोना मिला पाजिटिव
रुदौली। तहसील क्षेत्र के कुढ़ा सादात गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद गांव को कंटेंटमेंट ज़ोन व आस पास के ढाई किमी परिक्षेत्र को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है। पूरे गांव में दहशत का माहौल है।प्रशासन द्वारा पूरे गांव का सेनेटाइजेशन के साथ साथ लोगो की थर्मल स्कैनिग जांच भी कराई जा रही है।जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद कुमार सिंह द्वारा भी मशीन भेजकर पूरे गांव सहित भेलसर चौराहा का सेनेटाइजेशन करवाया गया।
बतातें चलें कि ग्रीन जोन में आने से पहले अयोध्या जिले में एक बार कोरोना का मरीज सामने आ गया। महाराष्ट्र के भिवंडी हाटस्पाट इलाके से लौटे प्रवासी श्रमिक में कोरोना पाजिटिव मिला है। चार दिन पहले आए युवक को बुखार होने पर सैंपलिंग कराई गई थी। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद जिले के आला अफसर सक्रिय हो गए हैं। अफसरों ने रात में ही गांव पहुंच परिवारीजन को भी क्वारंटीन करा दिया। कूढ़ा सादात निवासी एक श्रमिक चोरी-छिपे नौ मई को ट्रक से अपने घर वापस आया था। उसे तेज बुखार हुआ। परिजन उसे लेकर 11 मई को सीएचसी रुदौली पहुंचे। वहां चिकित्सकों को उनमें कोरोना के लक्षण दिखे। तब उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग कराते हुए मेडिकल कालेज दर्शन नगर में आइसोलेट कराया गया। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट ने जिलेभर को सकते में डाल दिया।सीएचसी अधीक्षक डा. पीके गुप्त ने बताया कि 11 मई को जब वह बुखार की दवा लेने आया, तभी उसमें कोरोना के लक्षण दिख गए थे। जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए डा. अजय मोहन ने बताया कि पकड़िया गांव के दो व टीकर के संदिग्ध की सैंपलिंग कराई गई थी। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।घ् बाकी कूढ़ा सादात गांव निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है।पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कूड़ा सादात गांव को प्रशासन ने गुरुवार की ही रात सील कर दिया।शुक्रवार को लगभग 11 बजे डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने गांव का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिये।डीएम ने बताया कि 10 टीम गठित कर गाव को सेनेटाइज कराया जा रहा है और मरीज के सम्पर्क आने वाले को चिन्हित कर कोरनटाइन सेटर जाच के लिए भेजा गया है। डीएम के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ अजय मोहन,एसडीएम विंपिन सिंह,एएसपी निपुण अग्रवाल,कोतवाल विश्वनाथ यादव,डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी,सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके गुप्ता,तहसील दार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसील दार वीरेंद्र कुमार,भेलसर चौकी प्रभारी राम चेत यादव सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
कोरोना संक्रमित के परिवार के एक साल के भांजे सहित 13 लोगो को भेजा गया क़वारंटीन
रुदौली। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के 11 लोगो को क़वारंटीन व कोरोना जांच के लिए मसौधा भेजा गया है।जिसमे कोरोना संक्रमित के माता ,पिता ,तीन भाई ,बहन,दो भाभी सहित एक साल का भांजा ,पांच साल की भतीजी व छः साल के भतीजे को शुक्रवार को क़वारंटीन व जांच के लिए मसौधा भेजा गया है।गांव के दो अन्य लोगो को भी जांच के लिए क़वारंटीन स्थल मसौधा भेजा गया है।
आठ गांव व नवीन सब्जी मंडी को किया जाएगा सील
रुदौली। जिलाधिकारी अयोध्या के आदेशानुसार कुढ़ा सादात गांव के 1 किमी परिधि को नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है व लगभग आठ गांव को सील किया जा है।जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि कुढासादात गांव के समीप स्थित लगभग आठ गांव सहित ,नवीन सब्जी मंडी को भी सुरक्षा की दृष्टि से तीन दिन के लिए सील किया गया है,नियंत्रण क्षेत्र में न ही कोई वाहन या व्यक्ति प्रवेश कर सकता है, और न ही बाहर निकल सकता है।पूरे गांव में सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।