-जिला अधिकारी अनुज झा ने रूदौली, मिल्कीपुर, सोहावल में जांची व्यवस्था
अयोध्या। जनपद की 11 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का कार्य हुआ। 2200 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके से प्रतिरक्षित किया गया। कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के टीकाकरण की व्यवस्था देखने डीएम अनुज कुमार झा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर पहुंचे। जहां कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो का जायजा लिया तथा वैक्सीनेशन टीमों, स्वास्थ्य चिकित्सकों, सीडीपीओ, एमओआईसी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से सम्बंधित कर्मियों को प्रेरित कर सभी का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 11 चिकित्सालयों में 22 सेशन पर टीकाकरण का कार्य किया गया है। प्रत्येक सेशन का 100-100 लोगों कुल 2200 फ्रन्ट लाइन वर्कर को टीकाकरण का कार्य सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से वैक्सीनेशन टीमों, स्वास्थ्य चिकित्सकों, एमओआईसी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों द्वारा सम्पन्न कराया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा घनश्याम सिंह व अन्य सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।