क्रियटिव न्यू कलर्स थ्रो नेचर स्टडी विषय पर दो दिवसीय कार्यशाल का आयोजन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में प्रौढ सतत एवं प्रसार शिक्षा द्वारा संचालित फैशन डिजाइनिंग के अन्तर्गत क्रियटिव न्यू कलर्स थ्रो नेचर स्टडी विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार ने किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो0 अनूप कुमार ने बताया कि फैशन से सम्बन्धित नित्य नई तकनीकों का ज्ञान ही इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए निरन्तर अध्ययन एवं अभ्यास की आवश्यकता होती है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए फैशन डिजाइनिंग की विशेषज्ञ विनीता पटेल ने बताया कि प्राकृतिक सौन्दर्य को एहसास करना और समझना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। प्राकृतिक प्रेरणा के श्रोत फूल, पत्ती, पेड़, पौधे, प्राकृतिक दृश्य इन सभी माध्यमों से नये रंगो का सृजन कर डिजाईनर वस्त्रों में प्राकृतिक रंगों का उपयोग ही दृश्यता व भव्यता को बढ़ाता है। कार्यशाला का संचालन सहायक निदेशक डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ0 सुन्दर लाल त्रिपाठी, शिक्षिका श्रेया श्रीवास्तव, शालिनी पाण्डेय, अंकिता उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।