गोसाईगंज। गोशाईगंज के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग स्थिति हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी बाबा रामचरण दास ने बीती रात अंतिम शांस लिया। उनके अंतिम दर्शन के लिए नगर व आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे बाबा राम चरण दास के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने बाबा के पार्थिव देह के दर्शन कर उन्हें नमन किया। उसके बाद पंडितों द्वारा बाबा को पंचद्रव्यों व रूद्री पाठ के साथ स्नान कराया गया। साथ ही रूद्रसूक्त, पुरूष सूक्त व गुरू सूक्त से संत की देह शुद्धि कराई गई। साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने अंतिम स्नान कराने की रस्म निभाई। रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमानगढ़ी के महंत बाबा राम चरण दास महराज की इच्छा अनुसार दोपहर को शुभ मुहूर्त में हनुमानगढ़ी परिसर में मंदिर के निकट ही उन्हें समाधि दी गई। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गई। इससे पूर्व सुबह करीब पौने ग्यारह बजे रेलवे क्रॉसिंग हनुमानगढ़ी मंदिर से बाबा रामचरण दास की अंतिम यात्रा रवाना हुई। जगह-जगह लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा का दर्शन किया।
गोलोकवासी हुए बाबा रामचरण दास
14
previous post