-बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में 48 घंटे के भीतर दूसरी वारदात
बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में एक किशोर ने अपने ननिहाल आये मासूम को टॉफी का लालच देकर घर के पिछवाड़े स्थित पुराणी कालोनी में ले गया और कुकर्म किया। प्रकरण में पीड़ित मासूम के पिता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो दिन पूर्व ही इसी क्षेत्र में टाफी बिस्कुट लेने गई पांच वर्षीय मासूम बालिका के साथ हैवानीयत की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित के पिता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसकी पत्नी अपने 5 बर्षीय बेटे के साथ अपने मायके आई थी। शुक्रवार दोपहर बेटा घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान पड़ोसी 16 वर्षीय नितिन (बदला हुआ नाम) उसे टॉफी का लालच देकर घर के पीछे बनी पुरानी कालोनी में ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुराचार किया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जब परिजन वहां पहुँचे, तब तक आरोपी फरार हो गया।
खून से लथपथ बच्चे के कपड़े देखकर मामला समझ में आ गया और बच्चे ने अपनी माँ को रो रोकर पूरी घटना से अवगत कराते हुए आरोपी का नाम बताया। जिससे आरोपी युवक की खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन मौके की नजाकत देख आरोपी भाग चुका था। परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। देर शाम तक आरोपी पक्ष के कुछ रसूखदार हितौसियो द्वारा सुलह समझौते का प्रयास भी किया गया। हल्का इंचार्ज वरिष्ठ उपनिरीक्षक राघवेन्द्र यादव ने बताया कि तहरीर पर आईपीसी की धारा 377 व 4/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पीड़ित का उपचार कराया जा रहा है।