अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में अयोजित होने वाले तीन दिवसीय दिव्य व भव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व जिलाधिकारी बुलन्दशहर के खुर्जा में निवास करने वाले साथियों से अयोध्या दीपोत्सव को ऐतिहासिक व चिर-स्मरणीय बनाने के लिए एक लाख दीपकों का दीपदान करने का आग्रह किया था। अयोध्या विधायक वेद गुप्ता की शिक्षा-दीक्षा खुर्जा में ही हुई है साथ ही वह पॉटरी एसोसिएशन के सदस्य भी रह चुके। वर्तमान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा भी पूर्व में बुलन्दशहर के डीएम रह चुके है। आपसी सम्बन्धों व अयोध्या से लगाव के कारण अयोध्या विधायक व जिलाधिकारी के आहृवन पर पॉटरी एसोसिएशन के सहयोग से खुर्जा के दुर्गा नगर निवासियों द्वारा दीपदान करने के लिए सोमवार की शाम एक लाख दीपकों को पिकअप वाहन में रखवा कर रवाना किया गया, जिसका फीता के एस डीएम सदानंद गुप्ता ने काटा था।
दीपकों से भरा वाहन मंगलवार की शाम अयोध्या पहुँचा। जिसका स्वागत विधायक वेद गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश गुप्ता, आशीष अग्रवाल, उत्तम बंसल, सौरभ अग्रवाल, हिमांशु कंसल, आकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मनीष गोयल, सजन अग्रवाल, सरदार जसवीर सिंह, ज्ञान केसरवानी, विनोद शर्मा, पियूष सिंघल, नरेन्द्र सिंघल सहित अन्य कई स्थानीय व्यापारियों की उपस्थिति रही।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एक लाख दीपकों का दीपदान खुर्जा निवासियों ने दीपोत्सव के लिए
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …