अयोध्या। दीपावली के पूर्व आयोजित दीपोत्सव में जनपद के व्यापारियों की भागीदारी रहेगी। दीपोत्सव को राज्य मेला का दर्जा देना प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। यह विचार व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमने सभी बाजारों के मंच के पदाधिकारियों से अपील किया है कि वह दीपोतसव में अयोध्या पहुंचे और भव्यता प्रदान करें। व्यापारियों से यह भी अपील की गयी है कि रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतीक्षारत निर्णय को ध्यान में रखते हुए आपसी सौहार्द का वातावरण बनायें और प्रशासन का सहयोग करें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये। इस अवसर पर संगठन के विश्व प्रकाश रूपम, कमल कौशल, राजेश जायसवाल, प्रवीण रस्तोगी, नीरज जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, संदीप गुप्ता, आकाश जायसवाल, शैलेन्द्र सोनी राम आदि मौजूद रहे।
5