-
नग्न मिली महिला पीआरबी वाहन से लाकर तारुन सी एच पर कराया भर्ती
-
थानाध्यक्ष ने कहा महिला का आरोप मनगढंत, केवल मारपीट हुई
बीकापुर। तारुन थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी गयासपुर अंतर्गत एक गांव की महिला के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया। विरोध करने पर युवको ने महिला को निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई कर जेवरात लूट लिए। मौके पर पहुँची पुलिस ने बेहोसी की स्थित में ले जाकर सीएससी तारुन भर्ती करवाया है। पीड़िता के पति ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय महिला गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तमसा नदी के किनारे कास काट रही थी। उसी बीच शराब के नशे में तीन अज्ञात युवक मौके पर पहुँच कर गैंगरेप की कोशिश करने लगे महिला के विरोध करने पर डंडे व बेल्ट से तीनों के पिटाई से वेहोश हो गयी। चिल्लाने की आवाज सुन दूर मौजूद युवती ने गुहार लगया तो मौके पर ग्रामीण दौड़ पड़े, इसी बीच आरोपी ने ग्रामीणों को आता देख मौके से भाग निकले। पीड़िता के पति ने इसकी सूचना सौ नंबर पर दिया तो पीआरवी 0936 के प्रभारी विजय बहादुर तिवारी व दिलीप तिवारी ने तत्काल ले जाकर भर्ती करवाया जहाँ पर हालात समान्य बतायी जा रही है। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि गैंगरेप के प्रयास व जेवरात लूटने की जानकारी नही है। मारने पीटने की सूचना मिली है। अभी तहरीर नही मिली है मिलते ही।मुकदमा दर्ज किया जाएगा।