गोसाईगंज । नगर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में खसरा और रूबैला टीकाकरण अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। गोसाईगंज दीक्षा जूनियर हाई स्कूल मैं गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएचडब्ल्यू डॉ. शशि बाला उर्मिला वर्मा सहायक मे यासमीन अनीता शैलेंद्र प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया से प्रेमलता बर्मा एनएम डॉ. शशि बाला ने बताया कि इस अभियान मे नौ माह से 15 साल तक के बच्चों को टीके लगाए गए। टीकाकरण कार्यक्रम जो बच्चे बच गए हैं उन्हें प्रचार प्रचार करके कैम्प के माध्यम से लगाया जाएगा। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गोसाईगंज नगर के दीक्षा जूनियर हाई स्कूल में 240 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। नवनीत एजुकेशनल में 250 बच्चों का टीकाकरण हुआ। रामबली नेशनल इंटर कॉलेज में 500 बच्चों को रूबेला के टीके लगाए गए। सनराइज स्कूल में लगभग 140 बच्चों को खसरा के टीके लगे। वहीं मरियम में 100 बच्चों का टीकाकरण किया गया गोसाईगंज रामनारायण सरस्वती शिशु मंदिर में 260 बच्चों लगाया गया। वहीं टीकाकरण अभियान के दौरान डब्ल्यूएचओ के डीबी सिंह ने बताया टीका लगाने के बाद बच्चों को आधा घंटे के लिए बैठा दिया जाता है। इससे बच्चों को कोई दिक्कत ना होने पाये।
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …