गठबंधन के मतगणना अभिकर्ता रहें सजग :आनन्दसेन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सपा-बसपा व रालोद के मतगणना अभिकर्ताओं का हुआ प्रशिक्षण

अयोध्या। गठबन्धन के मतगणना अभिकर्ता मतगणना में पूरी मुस्तैदी के साथ सजग रहें। मतगणना के दौरान मतगणना अभिकर्ताओं को बड़ी सतर्कता के साथ काम करना होगा। यह बातें गठबन्धन प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने शहीद भवन पर आयोजित सपा-बसपा व रालोद के प्रशिक्षण शिविर में मौजूद मतगणना अभिकर्ताओं से कहीं। उन्होंने अभिकर्ताओं को व्यवस्था, बारीकियों, तकनीकियों व प्रशासनिक आदि विषयों से सम्बन्धित जानकारी दी। शिविर की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में गठबन्धन के कार्यकर्ता व समर्थक सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मतदेय स्थल पर मतगणना तक डटे रहेंगे। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि यदि प्रशासन ने मतगणना कराने में गड़बड़ी की तो व्यापक स्तर पर मतदेय स्थल पर ही धरना प्रदर्शन होगा। बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द व रालोद के जिलाध्यक्ष चैधरी रामसिंह पटेल ने एग्जिट पोल को अफवाह फैलाने वाला करार दिया। दोनों ने कहा कि एग्जिट पोल गठबन्धन के कार्यकर्ताओं को हौसला तोड़ने के लिये किया गया है। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि गठबन्धन के कार्यकर्ता व समर्थक एग्जिट पोल पर ध्यान न दें, हौसला और हिम्मत बनाये रखें जीत गठबन्धन की होगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि मतगणना के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी नजर आये तो चुनाव आयोग को तुरन्त शिकायत करें। प्रवक्ता ने बताया कि शिविर का संचालन बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने किया। शिविर में मौजूद मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदेश से आये मतगणना सम्बन्धित जरूरी निर्देशों के परिपत्रों को वितरित किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि शिविर में बसपा के देवीपाटन-फैजाबाद-बस्ती मण्डल के सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल, बसपा मण्डल प्रभारी कृष्ण कुमार पासी, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, मण्डल प्रभारी रोशन लाल त्यागी, जिला महासचिव बख्तियार खान, सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र यादव, भदरसा चेयरमैन प्रतिनिधि मो0 राशिद, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव, अशोक वर्मा, हामिद जाफर मीसम, जयसिंह यादव, एजाज अहमद, पार्षद फरीद कुरैशी, अर्जुन यादव सोमू, चन्द्रभान यादव, विजय बहादुर वर्मा, डा0 अनिल यादव, हरिशंकर यादव छोटू, गौरव पाण्डेय, सनी यादव, जय प्रकाश यादव, राहुल यादव पिन्टू, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya