अयोध्या। शहर के अमानीगंज स्थित अमर हॉस्पिटल के डा. अरविन्द खरे के भाई अतुल खरे का शव आज सुबह संदिग्ध अवस्था में मिलने से चारो तरफ सनसनी फ़ैल गयी। इस हत्या से अतुल खरे के परिवार के साथ-साथ कायस्थ समाज में भी गहरा रोष है। इस घटना की घोर निंदा करते हुए कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया को गुनाहगारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन दिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज हर तबके के साथ मिलजुल कर सौहार्द के साथ रहता है और कायस्थ समाज के एक प्रतिष्ठित सम्भ्राँत नागरिक की इस प्रकार निर्मम हत्या से कायस्थ समाज में बहुत रोष है और हम पुलिस प्रशासन मांग करते हैं कि गुनाहगारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये। संगठन के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कायस्थ सेवा समाज किसी भी कायस्थ के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न पर हमेशा आवाज उठता रहेगा।
59
previous post