अयोध्या। अखिल भारतीय कायस्थ सभा के द्वारा मलिन बस्ती के ग़रीब बच्चों में पठन-पाठन सामिग्री एवं अल्पाहार का वितरण किया गया’। इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ सभा के संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत बनाना हमारी प्राथमिकता है । कायस्थ सभा के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ हित के साथ समाज में जागरुकता की अलख जगाने के लिए हमारा संगठन प्रतिबद्ध है । उन्होंने बताया कि आगामी पंच कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के उपचार एवं जलपान के लिए हमारा संगठन शिविर लगाएगा । इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव अँकुर श्रीवास्तव , कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, अभय सिन्हा’ आदि उपस्थित रहे ।
कायस्था सभा ने मलिन बस्ती के बच्चों में पठन-पाठन सामाग्री का किया वितरण
8