मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायतनगर कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 542/19 धारा 363,366 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त संजय पुत्र रामलौट निवासी ग्राम पहाड़ीपुर सागरपट्टी व अस्थाई निवासी तोखा का पुरवा मजनाई थाना इनायतनगर रविवार की सुबह लगभग 10 बजे पहाड़ीपुर के तरफ जाने वाले रास्ते के पास खड़ा होकर किसी वाहन का इंतजार कही जाने के लिए कर रहा है।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राजेश यादव कांस्टेबल प्रेम सिंह की टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इनायतनगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पाक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
19