खुफिया अधिकारियों ने पांच कश्मीरियों को हिरासत में लेकर की पूंछतांछ, बांद में छोड़ा
मिल्कीपुर। प्रशासन एवं खुफिया एजेंसियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जम्मू कश्मीर पर भारत सरकार और प्रदेश सरकार के हाई अलर्ट जारी होने के बाद भी दस दिन तक पांच कश्मीरी लोग खण्डासा थाना क्षेत्र के भीखीका पूरा गाँव में रुके रहे और पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों को इसकी कानों कान भनक तक नहीं हुई गनीमत इतनी रही की ये लोग शादी करने आये थे।
खण्डासा थाना क्षेत्र के भीखीका पूरा गाँव में रुके जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के शोपिया निवासी रुक्सार दिलशाद ऐमन खुर्शीद ऐमन वकील और रुक्सार की बहन अयोध्या जिले के भीखीका पूरा गाँव में 26 जुलाई को पहुँच जाते हैं जबकि उस समय पूरे देश में कश्मीर को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था।
प्रशासन को इस बात का पता तब लगा जब स्थानीय मीडिया में इस आशय की खबरें आयीं इसके बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गये और आनन फानन में रुके लोगों को हिरासत में लेकर उनके नाम पते की तश्दीक की गई क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश राय के साथ खुफिया विभाग के लोगों ने जांच पडताल के बाद कश्मीरी लोगों को जाने की अनुमति दी। लेकिन इस बात का उत्तर देने में वे सफल नहीं हुए की दस दिन से क्षेत्र में रुके इन लोगों की जानकारी उनको कब हुई थाने से तीन किमी दूर गाँव में पांच कश्मीरी लोगों की दस दिनों तक उपस्थिति की पुलिस को भनक तक न लगना अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है।