डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत में कार्रवाई की मांग
अयोध्या। लेवररूम में प्रसव के बाद जहां प्रसूताओं को रखा जाता है वहां सीसीटीवी कैमरा देखकर करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष भड़क गईं। सीएमएस के जवाब से नाराज होकर डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मामला बृहस्पतिवार का है।करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट श्वेता राज सिंह अयोध्या की अपनी पूरी टीम के साथ सीएचसी मसौधा पहुंचीं। जहां मरीजों को फल वितरण किया। फल वितरण के दौरान लेबर रुम के आगे शिशु केयर जहा महिलायें प्रसव के बाद रखी जाती हैं वहां फल देते समय श्वेता राज की नज़र ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। श्वेता राज ने तुरंत अस्पताल अधीक्षक से पूछताछ की।
कहा कि जहां महिलाओं की निजता भंग हो रही हो वहां आप सीसीटीवी कैमरा कैसे लगा सकते हैं। इस पर अधीक्षक ने कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया। फिर श्वेता राज ने उक्त मामले की खबर फ़ोन से राज्य महिला आयोग, डीएम, एसएसपी, सीओ, हेल्पलाइन 1090 और सीएमओ को दी।सीएमओ ने बताया कि कैमरा हर वार्ड में लगता है इससे महिलाओं की कोई निजता भंग नही होती। श्वेता राज ने सीएम से शिकायत कर अधीक्षक को हटाकर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है।