कारगिल शहीद हवलदार जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

शहीद परिवार भी श्रद्धांजलि सभा में रहा उपस्थित

अयोध्या। शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में जम्मू काश्मीर कारगिल क्षेत्र में शहीद हवलदार जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, सेना मेडल की बीसवीं शहादत दिवस पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम हुआ जिसमें अमर जवान मंगल पाण्डेय चौक सैन्य शहीद स्मृतिका पर शहीद की वीर नारी शीला पाण्डेय ने अपने पुत्र विजय कुमार पाण्डेय पुत्रीगण प्रीति पाण्डेय व ज्योति पाण्डेय तथा पंकज पाठक के साथ शहीद की स्मृति पटल पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन पी0बी0 उपाध्याय, सूबेदार इत्काद हुसैन व समाजसेवक वेद राजपाल ने कार्यक्रम अध्यक्ष बी0बी0 मिश्रा, पूर्व वायुसेना अधिकारी ने शहीद को श्रृद्धासुमन अर्पित किया। संचालन ओमप्रकाश सिंह नाहर ने किया आयोजक पंकज पाठक, कवीन्द्र साहनी ने अतिथियों का स्वागत किया।
ज्ञातव्य हो कि ग्रामसभा भदौली खुर्द पूराबाजार के रामराज पाण्डेय के घर में जन्मे जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय ने बच्चूलाल इण्टर कालेज से शिक्षा ग्रहण किया था। सेना के 13 मैकेनाइज्ड इन्फ्रैन्ट्री में कार्यरत होकर आपरेशन रक्षक में जम्मू काश्मीर के कारगिल सेक्टर में तैनात थे। आतंकवादियों के मुठभेड़ में 14 मार्च 1999 को भारतमाता की गोद में सदा के लिए सो गये। हवलदार जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय को मरणोपरान्त सेना द्वारा उन्हें सेना मेडल दिया गया जिसको उनकी वीर नारी को तत्कालीन मैकेनाइज्ड इन्फ्रैन्ट्री के ब्रिगेडियर ने दिया था। देश और सेना का झण्डा ऊंचा रहे इसके लिए उन्होंने अपनी सहादत दिया। देश ऐसे वीर को सलाम करता है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शीला पाण्डेय, प्रीति पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय, पुत्र विजय पाण्डेय, पंकज पाठक, कैप्टन पी0बी0 उपाध्याय, वारेन्ट अॅफसर राकेश चन्द्र सिन्हा, सुबेदार इत्काद हुसैन, वेद राजपाल, कबीन्द साहनी, अवधेश कुमार सिंह, सरदार मंजीत सिंह, मो0 उस्मान, बी0एन0 पाण्डेय, विक्रम पाठक, बुद्ध प्रसाद, अरूण कुमार मिश्रा, राकेश कुमार यादव आदि ने शहीद को श्रृद्धासुमन अर्पित किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya