मिल्कीपुर। पंचायत उपचुनाव में मतगणना के बाद अमानीगंज विकास खण्ड के मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत में जीत दर्ज कर कंचन सिहं निर्वाचित हुई। परिणाम आते ही समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधान को फूल मालाओं से लाद दिया।
पंचायत उप चुनाव के लिए 24अगस्त को कड़ी सुरक्षा के बीच अमानीगंज के मोहम्मदपुर में मतदान संपन्न कराया गया था। मंगलवार को अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर बने गणना केंद्र पर मतों की गिनती हुई। अमानीगंज ब्लाक में हुई गणना में (कंचन सिहं) को 1446 मत मिले। दूसरे नंबर पर रही सविता को 951 मत मिले। तिसारे नम्बर पर रही चन्द्रावती को 388मत मिलेद्यचैथे नम्बर पर रही आकछा को मात्र 06वोट मिलेद्य गौरतलब हो की मतगणना में 40मतदान अबैध पाए गएद्य फिलहाल कंचन सिहं ने 61मतों से विजय प्राप्त की। आरओ कृष्णमोहन मल्ल ने विजेता प्रधान को प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद उत्साहित समर्थकों व परिवारियों ने कंचन का फूल माला पहना स्वागत किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय नारायण तिवारी खंड विकास अधिकारी अमानीगंज केडी गोस्वामी थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे एस आई बबलू कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार अमन गुप्ता, सत्येंद्र कुमार महिला कांस्टेबल सोनम सहित पुलिस मुस्तैदी से डटे रहे।
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …