94.33 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में प्राप्त किया 10वां रैंक
अयोध्या। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 परीक्षा परिणाम मे कनौसा कान्वेंट स्कूल की साक्षी जायसवाल ने टाॅप-10 में नाम दर्ज कराकर अयोध्या जनपद का गौरव बढ़ाया। साक्षी जायसवाल ने प्रदेश में 10वां रैंक 94.33 फीसदी अंक के साथ प्राप्त किया। जनपद का गौरव बढ़ाने वाली साक्षी जायसवाल के परिजनों ने उसे मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
वहीं जिले के पूरा बाजार के ऐमीआलापुर में स्थित तुलसीराम दुबे इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा फल घोषित होते ही एक बार पुनः अपने संकल्प को दोहराते हुए जिले के टॉप 10 मेरिट सूची में अपना परचम लहराया विद्यालय के मनोज यादव ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया मनोज नेम गुरुजनों एवं माता-पिता को श्रेय देते हुए कहा कि वह आगे सिविल सर्विस में जा कर देश सेवा करना चाहता है विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मणि त्रिपाठी व विद्यालय के प्रबंधक अजय दुबे ने 85 प्रतिशत व इस से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी मेधावियो को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के मेधावी सूची में मनोज यादव 92 प्रशित, वैशाली सिंह 91 प्रतिशत, स्वेच्छा 89 प्रतिशत, अभिनव 88.3 प्रतिशत, हरिओम 87.5 प्रतिशत, सुमित 87 प्रतिशत ,शुभी 86.5 प्रतिशत, अनुराग 86 प्रतिशत नवनीत व विशाल ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्थान बनाया।
शहर के मनोहर लाल मोती लाल इंटर कॉलेज, रिकाबगंज के इंटरमीडएट छात्रों में मनीष यादव ने 76.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, अभिषेक 76 प्रतिशत द्वितीय, अरुण यादव व अंकित पाल ने 75 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय एवं हाईस्कूल के छात्रों में अम्बुज कुमार तिवारी ने 84.33 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान अजय कुमार कुशवाहा 83.33 प्रतिशत द्वितीय व आदित्य कुमार ने 81.88 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
6 Comments