कड़ी सुरक्षा के बीच लोस चुनाव की होगी मतगणना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डीएम व एसएसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, सीआरओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता ने 23 मई को होने वाले फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के 04 विधानसभाओं अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रूदौली तथा अम्बेडकरनगर लोकसभा की गोसाईगंज विधानसभा की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गई तैयारियों का किया निरीक्षण।
मतगणना हेतु तैयारियां अन्तिम चरण में है जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों के लिये पीने के पानी तथा मतगणना हेतु टेबुल अर्रेजमेन्ट तथा प्रत्याशियों के एजेण्ट के पास बनाने का कार्य ससमय से पूर्ण कर लिया जायेगा, मतगणना स्थल व मतगणना स्थल में प्रवेश द्वार के साथ-साथ मतगणना स्थल के चारो तरफ अभेद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना हेतु 14 टेबुल और एक एआरओ की टेबल कुल 15 टेबुल होगी, प्रत्येक राउण्ट के बाद बोर्ड पर व एलाउन्स के माध्यम से रिजल्ट लगातार बताया जायेगा, मतगणना हाल के अन्दर मोबाइल ले जाना पूर्णतः वर्जित होगा। एसएसपी ने कहा कि मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सिविल पुलिस के जवानों के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल के 200 मीटर के परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा। इसके लिये रूट डायवर्जन व बैरीकेटिंग किया जायेगा। इस अवसर पर एडीएम सिटी वैभव शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष सिंह, एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता, एसपी सिटी अनिल कुमार सिसौदिया, सीओ सिटी अरविन्द चैरासिया, सीओ अयोध्या अमर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya