-उ.प्र. कबड्डी एसोसिएशन की हुई वार्षिक बैठक
अयोध्या। उ.प्र. कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक कोटसराय स्थित एक होटल में आयोजित की गई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2024-25 की प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन का आवंटन किया गया। बैठक में महासचिव द्वारा वार्षिक बैठक की पुष्टि की गई।
खेल आवंटन में पुरूष कबड्डी चैम्पियनशीप मे ंजोन ए अलीगढ़, जोन बी रायबरेली आवंटित किया गया। सीनियर सुपर लीग स्टेट चैम्पियन सिप गौतम बुद्ध नगर को आवंटित किया गया। सीनियर महिला स्टेट चैम्पियनशिन देवरिया को, जूनियर बालिका चैम्पियनशिप बलिया को आवंटित किया गया। जुनियर बालक स्टेट चैम्पियनशीप जोन ए फिरोजाबाद, जोन बी उन्नाव, जोन सी मउ, जोन डी कौशाम्बी एवं जूनियर बालक सुपर लीग स्टेट चैम्पियनशीप मेरठ जनपद को आवंटित किया गया। सभी कमेटीयों से प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल तथा तिथियां तय कर प्रदेश एसोशिएशन को बताने के लिए कहा गया।
बैठक में उ.प्र. कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कबड्डी की भारतीय संस्कृति अवधारणा में प्रमुख भूमिका है। प्रतिभाशाली एथलीटों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करके, एसोसिएशन न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए आशा और अवसर की किरण के रूप में भी कार्य करता है। जमीनी स्तर की पहल और समावेशी कार्यक्रमों के माध्यम से, एसोसिएशन यह सुनिश्चित करता है कि कबड्डी सभी के लिए सुलभ रहे, चाहे उनकी पृष्ठभूमि या स्थिति कुछ भी हो।
आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा को बढ़ावा देने, परंपरा का जश्न मनाने और कल के चैंपियन को प्रेरित करना है। बैठक में महासचिव राजेश सिंह, उपाध्यक्ष सुशील यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय, एकेएफआई जॉइंट सेक्रेटरी विनय यादव, अरविंद शर्मा, पी के पांडेय सहित प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और सचिव उपस्थिति रहे।