फैजाबाद। सुरक्षित विश्व की परिकल्पना सभी के प्रयास से संभव है। प्लास्टिक का उपयोग कम से कम कर के हम विश्व को सुंदर रूप दे सकते हैं ।उक्त विचार स्काउट संस्था के जिला संगठन कमिश्नर(स्काउट) अनूप मल्होत्रा ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित अर्थ आवर मुहिम के दौरान व्यक्त किये।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के स्काउट मास्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी २४ मार्च को पूरे विश्व में स्थानीय समय के अनुसार रात्रि ८.३० बजे प्रकाश बंद करके अर्थ आवर का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान पूरे विश्व मे ऊर्जा की बचत और विश्व के कल्याण के लिए आयोजन किए जाएंगे। विद्यालय में अर्थ आवर के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा बच्चों ने हस्त निर्मित कलाकृति निर्माण की कार्यशाला में हस्तनिर्मित मोमबत्ती, ओरिगेमी, चॉकलेट,पेपर क़वीलिंग, ब्रेसलेट आदि वस्तुओं को बनाना सीखा। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ गरिमा गौतम ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और स्काउट के क्षेत्र में प्रगति करने की कामना की।कार्यक्रम में नीलम भसीन,सुनीता गौड़ आदि अध्यापिकाओ ने भी आशीर्वाद दिया।