बीकापुर-फैजाबाद। पिपरी जलालपुर तिराहा पर खड़े मैजिक वाहन पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दिया जिससे चार लोग घायल हो गये। घायलों में मैजिक चालक 24 वर्षीय मो. निसार पुत्र शौकत अली उसका भाई 20 वर्षीय आफताब मोहम्मद निवासीगण रामपुरभगन, 40 वर्षीय मजीरूल निशा पत्नी मो. वईफ और उसकी 9 वर्षीय पुत्री उमराव निवासिनी काजीसराय बीकापुर घायल हो गये। निसार व आफताब को गम्भीर चोटें आयी हैं बालिका उमराव को बेहोशी की दशा में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मजीरूल निशा को हल्की चोटें आयी हैं। सभी घायलों को 108 एम्बूलेंस से लाकर जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है। एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर में भर्ती कराया गया है। एक अन्य दुर्घटना में पैदल जा रहे 14 वर्षीय शिव मोहन पुत्र राम नारायन निवासी मुरारी नगर बीकापुर को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। बालक का पैर टूट गया है उसे भी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …