फैजाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य अतुल कुमार सिंह ने का सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह भारतीय लोकतंत्र के शानदार नेता रहे ।दस बार लोकसभा के सदस्य के रूप मे उन्होंने समाजवाद और लोकतंत्र की हिफाजत किया ।वामपंथ ताकतो को मजबूती प्रदान करते हुए उन्होंने देश के गरीबो की मदद किया और उन्हे एकजुट किया ।
पार्टी द्वारा आयोजित शोक सभा मे राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कान्त पाण्डेय ने उनके निधन को वामपंथी विचारो एवं लोकतंत्र के लिए गहरी क्षति हुई है ।उन्होने जिस प्रकार के समाज के निर्माण के लिए संघर्ष किया उसे जिंदा और मजबूत करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी । का सोमनाथ चटर्जी के निधन पर नहर बाग स्थिति तरंग सिनेमा मे सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता महानगर सचिव कप्तान सिंह तथा संचालन सहायक सचिव जसवीर सिंह सेठी ने किया ।शोक व्यक्त करने वालो मे आल इन्डिया स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष देवेश ध्यानी मंत्री विनीत कनौजिया विकास सोनकर सहायक सचिव हामीदा अजीज अब्दुल रहमान भोलू सुरेश यादव आशीष पांडे बृजेंद्र श्रीवास्तव गिरीश तिवारी आदि प्रमुख लोग शामिल थे ।
का. सोमनाथ चटर्जी के निधन पर जताया शोक
34
previous post