-एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 456 रोगियों का हुआ परीक्षण
अयोध्या। कल्याणम् करोति लखनऊ द्वारा संचालित श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या का 20वाँ स्थापना दिवस “ज्योति महायज्ञ” के रूप में बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्रामीण अंचल के 456 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा 105 नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। मरीजों हेतु जलपान, भोजन, दवा एवं लेंस संयोजन की सभी व्यवस्थाएँ पूर्णतः निःशुल्क रहीं।
कल्याणम करोति के महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की सद्प्रेरणा तथा महंत कमल नयन शास्त्री के मार्गदर्शन में वर्ष 2005 से अब तक 9 लाख से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण तथा 2.45 लाख से अधिक निःशुल्क ऑपरेशन सम्पन्न किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि महंत नृत्य गोपाल दास की प्रेरणा से कल्याणम करोति एवं गजेंद्र दत्त नेथानी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 200 बैड का अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सालय सुल्तानपुर रोड, लखनऊ में स्थापित किया जा रहा है, जहाँ अयोध्या के अनुरूप ही पीड़ित मानवता की सेवा निरंतर की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश चंद्र शर्मा (गाजियाबाद),रंजना जैन, रंजना गोयल, प्रबंधक डी.एन. मिश्रा, उदय भान पाठक, यू.डी. मिश्रा, लक्ष्मण तिवारी, रामकृपा शर्मा, हनुमान मिश्र, वीरेंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ऑपरेशन के पश्चात सभी लाभार्थियों को रामधुन यन्त्र आगरा के अग्रवाल द्वारा भेंट किया गया।