सदस्यता अभियान की शुरूआत 5 मार्च से
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय बजीरगंज में जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू की अध्यक्षता व जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि 5 मार्च से 22 मार्च तक सदस्यता अभियान व शहीदों की कुर्बानी को जन जन तक पहुंचाने के लिए“जरा याद इन्हें भी कर लो“अभियान चलाया जायेगा और संगठन द्वारा 23 मार्च को शहीदे आजम शहीद भगतसिंह, सुखदेव व शहीद राजगुरु के शहादत दिवस पर भगतसिंह को राष्ट्रनायक घोषित करो कि मांग को लेकर“युवा आक्रोश मार्च“गुलाबबाड़ी से चौक होते हुए नगरनिगम कार्यालय प्रांगण में स्थिति शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रधांजलि दी जायेगी और उसके बाद एक सभा भी की जायेगी जिसको प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी साकेत महाविधालय हिंदी के प्रोफेसर डाक्टर अनिल कुमार सिंह,जनवादी लेखक संघ के जिलासचिव डाक्टर विशाल श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह और बीमाकर्मचारी संघ के सचिव कामरेड रविशंकर चतुर्वेदी व माकपा के प्रांतीय नेता कामरेड मोहमद इशहाक संबोधित करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए जनौस जिलाकमेटी के सदस्य व जनवादी ई रिक्शा यूनियन के जिला संयोजक कामरेड इकबाल खन्ना ने कहा कि इस पूरे अभियान में तथा 23 मार्च को शहीदों की शहादत दिवस पर होने वाले मार्च में ई रिक्शा यूनियन पूरी तरह शामिल रहेगा।और संगठन की सदस्यता लक्ष्य 7 हजार 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।5 मार्च कामरेड रेशमा बानो,पूजा शर्मा व धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में रौनाही में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा औए 6 मार्च को जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू के नेतृत्व में नगर के मेवातीपुर व जनौरा में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
बैठक में कामरेड शिवधर द्विवेदी, माधुरी, सकीना, शुशीला, निगार खान, संदीप यादव, इकबाल खन्ना,सुरेश,दुर्गा प्रसाद सहित जिलाकमेटी के सभी साथी मौजूद रहे।