फैजाबाद। आल इण्डिया स्टूडेण्ट फेडरेशन के अध्यक्ष देवेश ध्यानी, मंत्री विनीत कनौजिया की अगुवाई मे जेएनयू छात्र संघ चुनाव मे वाममोर्चे की जीत पर जश्न मनाया । छात्रो ने गुलाबबाडी उद्यान गेट से ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाल कर जश्न मनाया ।जुलूस मे शामिल छात्रो ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया ।
छात्र नेताओ को सम्बोधित करते हुए भाकपा राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव मे वाममोर्चे की जीत देश की राजनीतिक समाजिक आर्थिक सांस्कृतिक दिशा बदलने मे सहायक साबित होगा ।पार्टी के नेता सूर्य कान्त पाण्डेय ने आरोप लगाए कि सरकार और एबीवीपी का षड्यंत्र तोड़कर वाममोर्चा की जीत ने देश मे मार्क्सवाद की आवश्यकता साबित कर दिया है ।छात्रो ने जेएनयू की जीत का संदेश गांव गांव तक पहुचाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम मे जसवीर सिंह सेठी, कप्तान सिंह, विकास सोनकर, अब्दुल रहमान भोलू, सौमित्र, हरिओम सोनकर, सौरभ निषाद, सौरभ वर्मा, इस्लाम, शुभम सोनकर, गोपाल चैरसिया , खालिद खान आदि लोग मौजूद थे ।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …