वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पाठक का हुआ आकस्मिक निधन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सम्पादकों,पत्रकारों, राजनेताओं ने दी भावभीनी विदाई एवं अर्पित किया श्रद्धांजलि

अयोध्या। जनमोर्चा के पूर्व सह-सम्पादक,“ फैजाबाद की आवाज“हिंदी दैनिक के प्रधान संपादक व प्रेस क्लब  फैजाबाद के अध्यक्ष सुरेश पाठक का आकस्मिक निधन 27/28 जून 2024 की रात में इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में हो गया,जिसकी सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।वे अत्यंत मृदुभाषी,सरल स्वभाव वाले वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं। जनमोर्चा हिंदी दैनिक से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने “फैज़ाबाद की आवाज“ नामक हिन्दी दैनिक प्रकाशित करना शुरू किया और प्रेस क्लब अयोध्या (फैजाबाद)के अध्यक्ष चुने गए।सभी पत्रकारों के बीच वे अत्यधिक लोकप्रिय रहे। सुबह ही उनका अंतिम दर्शन करने वालों का उनके धारा रोड स्थित आवास पर तांता लगा रहा।

उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1.00 बजे सरयू नदी के जमथराघाट पर सैकड़ों पत्रकारों, परिवारी जनों,सम्भ्रान्त नागरिकों,राजनीतिक दलों के नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया‌। सभी उपस्थित लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से अपने प्रिय साथी को अन्तिम विदाई दी। मुखाग्नि उनके पुत्र द्वारा दी गयी।वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पाठक के आकस्मिक निधन होने से पत्रकारिता जगत को बहुत बड़ी हानि उठानी पड़ी है, इसकी भरपाई भविष्य में हो पाना संभव नहीं है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव प्रकाश वर्मा, अवध राम यादव एस एन बागी, अशोक कुमार वर्मा,वरिष्ठ पत्रकार जोखू प्रसाद तिवारी, त्रियुग नारायण तिवारी, जनमोर्चा के स्थानीय संपादक रामकुमार सिंह, प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया की सदस्य एवं जन मोर्चा संपादक सुमन गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार सूर्य नारायण सिंह, राजेंद्र पाण्डेय, रमाशरण अवस्थी, महन्त रघुवर शरण, महंत अरुण कुमार दास, संपादक शिवकुमार मिश्र, “फैजाबाद की आवाज“के स्थानीय संपादक ओम शंकर पाण्डेय, सम्पादक विकास पाण्डेय, मीडिया सेन्टर फैजाबाद के प्रभारी राकेश कुमार यादव, प्रेस क्लब अयोध्या के सदस्य अंजनी कुमार सिन्हा, सम्पादक पवन पांडे,समीर सिंह शाही, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सजपा नेता अशोक श्रीवास्तव, सपा के पूर्व विधायक तेज नारायण पाण्डेय “पवन“, समाजवादी नेता पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, पूर्व सांसद निर्मल खत्री,राजा बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र,अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, भाकपा जिलामंत्री अशोक कुमार तिवारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम तीरथ पाठक, भाकपा नेता अतुल कुमार सिंह,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष हरिकृष्ण अरोड़ा,पत्रकार नाथ बक्स सिंह, जयप्रकाश सिंह,चंद्रेश श्रीवास्तव समेत अन्यान्य लोगों ने स्वर्गीय पाठक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को पत्रकारिता जगत की सबसे बड़ी हानि बताया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya