अयोध्या। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान की प्रगति जानने के लिए आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन हेतु स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से संयुक्त निदेशक डॉ सुषमा सिंह ने ग्राम दशहरा का विवरण एवं ग्राम सुल्तानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का भ्रमण किया उन्होंने इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटरंगा का निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से संयुक्त निदेशक डॉ सुषमा सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की इन ग्रामों के ग्राम प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि इन कार्यों में और अधिक प्रगति लाई जा सके। उनके साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी ड़ा. अंसार अली, जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के अधीक्षक डा. रवि कान्त सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मवई के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ भी थे समस्त चिकित्सकों एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वहां के अधीक्षक के साथ बैठक की , तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति संतोष व्यक्त किया द्य
एम. ए. खान जिला मलेरिया अधिकारी ने जिले मे 02 सितम्बर से 30 सितम्बर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तृतीय चलाया जा रहा है इससे पूर्व अभियान का प्रथम चरण फ़रवरी माह में तथा दूसरा चरण जुलाई माह चलाया गया था। जनपद को संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों से निजात दिलाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप पूरे माह अभियान चलाकर अपना सहयोग प्रदान करें। मच्छरों से फ़ैलने वाले रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं जापानी बुखार (जेई) से बचाव के लिए इस अभियान के दौरान फोगिंग एवं नालियों में एंटिलार्वा का छिड़काव शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से किया जा रहा है। इससे संबन्धित विभाग जैसे नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग, बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग और भी विभागो को शामिल किया गया है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के अधीक्षक डा. रवि कान्त सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ और मलेरिया विभाग से मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी आलोक, नितिन, अनवर व अन्य लोग वहा उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad डॉ सुषमा सिंह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …