-“कृषि विस्तार में सोशल मीडिया का महत्व” विषय पर राज्य स्तरीय कृषि सेमिनार का आयोजन
कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में “कृषि विस्तार में सोशल मीडिया का महत्व” विषय पर राज्य स्तरीय कृषि सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, राजस्थान से पहुंचे मुख्य वक्ता पिंटू लाल मीणा एवं समस्त अधिष्ठाता ने दीप प्रज्वलन कर किया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि के विस्तार के लिए सोशल मीडिया सबसे सस्ता एवं सुगम माध्यम है। इससे हम कम समय के अंदर अधिक से अधिक लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं। कहा कि समस्त कृषि विज्ञान केंद्र सोशल मीडिया से जुड़ें और अधिक से अधिक किसानों को सोशल मीडिया से जोड़ने का कार्य करें। वैज्ञानिक यूट्यूब, फेसबुक, एक्स एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर कृषि की जानकारी साझा करें, जिससे कि प्रदेश के साथ-साथ देश स्तर पर किसान जागरूक हो सकें।
कुलपति ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम सरकार की नीतियों, सरकार की योजनाओं, कृषि गतिविधियों, आधुनिक तकनीकियों को बहुत तेजी के साथ किसानों एवं आम जनता तक पहुंचा सकते हैं।
राजस्थान सरकार से पहुंचे मुख्य वक्ता पिंटू लाल मीणा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सोशल मीडिया के महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कृषि संबंधित नई जानकारी तकनीक एवं अनुसंधान को साझा करें जिससे कि किसान नए तरीकों, उत्पाद एवं सस्ते संसाधनों के बारे में जागरूक हो सकें। सोशल मीडिया पर किसानों को उत्पादों की मांग, मूल्य एवं बाजार की जानकारी आसानी से दी जा सकती है जिससे वे अपनी फसल की योजना और बिक्री रणनीति को बेहतर बना पाएंगे।
यूनिवर्सिटी के अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार, मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग को यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर आदि के जरिए प्रचार प्रसार की बात कही। उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यम से अपने विचारों का आदान-प्रदान कम समय में अधिक लोगों के साथ किया जा सकता है। इस दौरान समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर विश्व विद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक, छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।