राष्ट्रीय ट्रैकिंग में प्रतिभाग करेंगे छात्र
फैजाबाद। युवाओं में साहसी क्रियाकलापों के प्रति उत्साह लाने के लिए यूथ हॉस्टल की गतिविधियां काफी सहायक हैं। भविष्य में झुनझुनवाला कॉलेज के छात्र छात्राएं भी यूथ हॉस्टल की राष्ट्रीय ट्रैकिंग अभियान में प्रतिभाग करेंगे ।उक्त विचार झुनझुनवाला प्रोफेशनल कॉलेज के निदेशक गिरिजेश कुमार त्रिपाठी ने यूथ हॉस्टल की सदस्यता समारोह में व्यक्त किए। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्थानीय साकेत इकाई के चेयरमैन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने कॉलेज की सदस्यता का पत्र सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ इकाई सचिव अनुज कुमार वैश्य ष्भज्जाष् भी रहे।श्री मल्होत्रा ने यूथ हॉस्टल की गतिविधियों के बारे में कॉलेज को परिचित कराया और राष्ट्रीय प्रादेशिक स्तर पर काफी ऊंचाई और दुर्गम रास्तों पर आयोजित ट्रैकिंग के बारे में सविस्तार वर्णन किया। यूथ हॉस्टल की आगामी ट्रैकिंग कार्यक्रमों में कालेज के छात्र छात्रायें अवश्य प्रतिभाग करेंगे। कालेज की सदस्यता ग्रहण करने पर डॉ परेश पांडेय,अनुराग वैश्य,आजाद सिंह,आशीष महेन्द्रा, उग्रसेन मिश्रा,विवेक जैन,अमित रस्तोगी,प्रकाश मन्ध्यान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।