रुदौली। बाबा जय गुरुदेव संगत मथुरा संस्था के अध्यक्ष पंकज महाराज के निर्देश पर जय गुरुदेव संगत शाखा रुदौली के अध्यक्ष रामसागर यादव के नेतृत्व में रुदौली नगर के मीरापुर वार्ड की सभासद ज्योति यादव पत्नी प्रदीप कुमार यादव के मंगलवार को उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव की उपस्थिति में 155 से अधिक जरूरतमन्दों को खाद्यान्न का पैकेट वितरित किया गया।राहत पैकेट में खाने पीने की जरूरी वस्तुएं जैसे आटा,चावल,दाल, नमक,सरसों का तेल, हरी सब्जियां,आदि वितरित किया गया।
सभासद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जय गुरुदेव संगत के संस्था अध्यक्ष सद्गुरु श्रद्धेय श्री पंकज जी महाराज के निर्देश पर देश भर में संगत की शाखाएं लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों की यथायोग्य सहायता कर रही हैं। इस मुहिम में प्रमुख रूप से संगत के रुदौली अनिल कुमार यादव, पत्रकार अजय कुमार गुप्ता, मोहम्मद अलीम, वार्ड सभासद ज्योति यादव, रामनरेश गुप्ता, इत्यादि लोगों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया।।
जयगुरूदेव संगत ने 155 जरूरतमन्दों को दिया खाद्यान्न का पैकेट
42
previous post