12
ट्रैक्टर ट्राली से गिरे बालक की कुचल कर हुई मौत
सोहावल। क्षेत्र के ढेमवाघाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को भक्तों ने प्रशासन की देखरेख में विसर्जित किया। यहां 124 सिंहोर घाट व कलाफरपुर में 49 माँ दुर्गा की प्रतिमाओं सहित कुल 173 प्रतिमाओं का बिसर्जन होने के साथ नवरात्रि का पर्ब संपन्न हो गया। शुक्रवार को हुए बिसर्जन के दौरान सोहावल चौराहे के निकट बिसर्जन के लिये आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से गिरे बालक की कुचल कर हुई मौत ने सुरक्षा ब्यवस्था पर सवालिया निशान तो लगाया ही देर शाम पम्प कैनाल रौनाही नहर पुल के पास ड्यूटी कर रहे एक उप-निरीक्षक से की गयी अभद्रता ने प्रशासनिक चौकसी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मृतक बालक की पहचान निखिल 10 वर्ष पुत्र राकेश गौतम निवासी जगनपुर के रूप में हुई है। इस दौरान हर मोड़ पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे। तहसीलदार वी के सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सत्ती चौरा राम नरेश वर्मा राजस्व कर्मी व महिला पुलिस की मौजूदगी देर रात तक बनी रही।