Breaking News

जय श्रीराम उदघोष के साथ हुआ राज्याभिषेक

‘राम आये अवध की ओर सजनी’

अयोध्या। ‘राम आये अवध की ओर सजनी’ जैसे सुन्दर व कर्णप्रिय भजनों के माध्यम से स्थानीय चौक घण्टाघर पर श्रीबाल रामलीला समिति कोठापार्चा के भव्य राज्याभिषेक समारोह के दौरान स्वान डांस गु्रप के कलाकारों ने बीती पूरी रात श्रद्धालुओं का मन मोहे रखा और लोग एक टक राज्याभिषेक इस भव्य कार्यक्रम को देखने में तल्लीन रहे। श्रद्धालुओं के मध्य समय-समय पर ‘राजा राम चन्द्र की जय’, ‘जय श्रीराम’, ‘बजरंगबली की जय’, जैसे उत्साहपूर्वक वातावरण में जयकारे लगा रहे थे। रविवार की रात्रि लगभग 9 बजे प्रारम्भ हुये इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, को-आपरेटिव बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘टिल्लू’ केन्द्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता, व्यापारी नेता चन्द्र प्रकाश गुप्ता, भाजपा युवा नेता विकास सिंह आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनन्द लिया और प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक हेतु मुकुट पूजन किया। वहीं कार्यक्रम में सी0ओ0सिटी अरविन्द चौरसिया सहित भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहा। वही कार्यक्रम में अयोध्या से आये महन्त श्रुतिधर द्विवेदी ने गुरू वशिष्ठ की भूमिका में प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन धनन्जय कौशल अग्रहरि ने किया। आयोजन में दीपक चौरसिया, अमर नाथ चौरसिया, अध्यक्ष सिद्धार्थ महान, वेद राजपाल, कन्हैया लाल यादव, सूरजभान पाल, शिवकुमार गुप्ता, छविराम सोनी आदि सैकड़ों सहयोगियों का योगदान रहा।
केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह के अनुसार कोठापार्चा रामलीला समिति द्वारा केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष के साथ ही साथ सहसंयोजक गगन जायसवाल, राजेश गौड़ पार्षद, तारकेश्वर शर्मा, रोहिताश्व चन्द्र राजू, अखिलेश पाठक, बजरंगी साहू, अंकुश गुप्ता, नीरज पाठक, रविन्दर यादव, विवेक शर्मा, अवधेश अग्रहरि एवं अश्विनी प्रताप सिंह आदि का अंगवस्त्रम् पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं दूसरी तरफ रामलीला फतेहगंज द्वारा प्रभु श्रीराम की भव्य राजगद्दी का आयोजन मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया जिसकी आकर्षक प्रस्तुति मथुरा से आये कलाकारों ने बहुत सुन्दर ढंग से किया, जिसमें मुख्यतः गणेश वन्दना, संजीवनी अवतरण, मयूर नृत्य रहा। इस सफल आयोजन में आनन्द अग्रवाल, सुरेश मिततल, पी0एन0 राय रामलीला प्रभारी, नीरज सिंघल, राजेश बंसल, संजय मिततल, रूप नारायण साहू आदि की प्रमुख भूमिका रही। साहबगंज रामलीला द्वारा अशोक सिंह, पाटनदीन गुप्ता, अवध किशोर मिश्रा, रामचन्दर विश्वकर्मा, ऋषभ गुप्ता, बसन्त गुप्त व चन्दन गुप्ता के नेतृत्व में भव्य व आकर्षक राजगददी का आयोजन श्रीराम जानकी मन्दिर साहबगंज पर किया गया। वजीरगंज जप्ती में रामलीला स्थल पर रामलीला कमेटी द्वारा किशन मौर्य, दिलीप मौर्य, प्रेमशंकर यादव, ऋषिकेश मौर्य, अटल मौर्य आदि के नेतृत्व में भव्य राजगद्दी का आयोजन करते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव को आनन्दमयी बनाये रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति बनी रही। अन्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं रामलीला के कलाकारों को पुरस्कृत करते हुये कार्यक्रम के अन्त में केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायकगण, महापौर, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों, नगर निगम, विद्युत विभाग, सिंचाईं विभाग, पी0डब्ल्यू0डी0, विकास प्राधिकरण सहित पूरे जनपद के रामलीला समितियों व दुर्गापूजा समितियों एवं केन्द्रीय समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व जनपद की शान्तिप्रिय जनता को पर्व के सुन्दर ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग करने के लिए हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हुये उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसे भी पढ़े  कैंपस प्लेसमेंट में 38 छात्र छात्राओं को मिला नियुक्ति पत्र

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप

-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.