जनवादी नौजवान सभा ने निकाला ‘युवा हुंकार मार्च’

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-देश में बेरोजगारों की खड़ी हो गयी है फौज : सत्यभान सिंह

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी अयोध्या द्वारा मंगलवार को “बेरोजगारी भारत छोड़ो,कहाँ है मेरा रोज़गार? जबाब दो सरकार!वादा निभाओ सरकार!35 करोड़ है बेरोजगार, कौन है इसका जिम्मेदार!इंकलाब जिंदाबाद,अभी तो ये अंगड़ाई है,आगे और लड़ाई है,रोजी रोटी दे न सके,वह सरकार निकम्मी है आदि क्रांति कारी नारे लगाते हुए दोपहर 12 बजे पुष्पराज चौराहे विजली दफ्तर प्रांगण से “युवा हुंकार मार्च“जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर,मण्डल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,नगर सयोजिका कामरेड सपना पांडेय व मीना के नेतृत्व में निकला जो हनुमान गढ़ी होते हुए नगर निगम पहुंच कर धरने में तब्दील हो गया।

मार्च में जनौस के प्रदेश महासचिव कॉमरेड सत्यभान सिंह जनवादी भी शामिल रहे। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से जनसमस्याओं से ध्यान हटा कर केवल लूट का काम कर रहा है। प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज देश मे बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है कोरोना काल के कारण सारे रोजगार के अवसर खत्म हो गया है।चंद पूंजीपतियों के इशारे पर सरकार चल रही है और उन्हीं को फायदा पहुंचा रही है।सारे रोजगार के अवसर खत्म कर रही है। सरकारी कल कारखानों को बेंच रही है।

मंहगाई ,र्भ्ष्टाचार, लूट ,नफरत में बड़ी तेजी से बृद्धि हो रही है।आज युवाओं को अपनी एकजुटता को कायम रखते हुए संघर्ष करने के लिए आगे आना ही होगा। धरने को कामरेड राजेश नन्द, कामरेड रामदुलारे यादव,तारुन ब्लाक अध्यक्ष कामरेड तारिक इशहाक,कामरेड सुग्रीव धुरिया,कामरेड सपना पांडेय, कामरेड अखिलेश सिंह,सीआईटीयू नेता कामरेड काशीराम यादव,माकपा जिलासचिव कामरेड अशोक यादव,गौरा ग्यासपुर अध्यक्ष कामरेड रामबिलास दुवे,कामरेड विनय सिंह,सचिव दिनेश कुमार वर्मा,दिलीप वर्मा, पंकज वर्मा,रामप्रताप,कामरेड विश्राम प्रजापति ने सम्बोधित किया।

इसे भी पढ़े  कृषि विवि के होनहारों ने देश एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ाया मान

जिला उपाध्यक्ष कामरेड शिवधर द्विवेदी ने कहा कि दो मांग पत्र सौपा गया जिसमें एक प्रधानमंत्री को सम्बोधित जिसमे बेरोजगारों को काम दो,युवा नीति बनाने, बेरोजगारों को सम्मानजनक जब तो रोजगार नही 10 हजार भत्ता दो,काम को मौलिक अधिकार का दर्जा दो,पुरानी पेंशन वहाल करने,प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म निशुल्क करने, शहर के श्यामा प्रसाद प्रासाद मुखर्जी वार्ड में नाला बनवाने,सड़क व नाली बनबाने,टेक्स कम करने,आदि मांगो को लेकर आज का प्रदर्शन किया गया और नगर व जिले की समस्याओं को लेकर 15 दिन का समय दिया गया है।

कार्यक्रम में माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड इंद्रावती,कामरेड रामरती,कामरेड रामकली, कामरेड प्रियंका,कामरेड मीना,कामरेड संगीता,कामरेड सुग्रीव,कामरेड,कामरेड कुसुम,कामरेड महावीर,कामरेड सचिन गौड़,कामरेड रामप्रताप,कामरेड विनोद,कामरेड कृष्णा,कामरेड कृष्ण कुमार मौर्या,कामरेड रामसुरेश निषाद,सूरज विश्कर्मा,अमित वर्मा,श्री नाथ वर्मा,केश कुमार निषाद,अमरनाथ भारती,रामजन्म वर्मा,सेख हजारी,संजय उपाध्याय, जितेंद्र कुमार,रामसिंह,सहित सैकड़ों मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya