अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा पूरा ब्लाक कमेटी द्वारा प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद के नेतृत्व में पूरा ब्लाक के ग्राम सभा ऐमी आलापुर के 17 जरूरत मंद लोगो को राशन किट बांटा गया।पूरा ब्लाक प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद ने कहा कि संगठन आज इस मुसीबत की घड़ी में पूरे देश मे जरूरत मंद साथियों को आवश्यक जरूरत का समान उपलब्ध करा रहा है और उसी कड़ी में ब्लाक में दिहाड़ी मजदूरों को सहायता किया गया और ऐसे आगे भी करते रहे रहेंगे। वितरण में कामरेड विपिन निषाद कामरेड अनिल निषाद कामरेड अमरेंद्र कामरेड दुर्गा कामरेड सालिक राम कामरेड रवि कामरेड भोला मौजूद रहे। अयोध्या।
Tags ayodhya जनौस ने 17 जरूरतमंद लोगो में बांटा राशन किट भारत की जनवादी नौजवान सभा
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …